india flag image Government of India

Central Water Commission

(Serving the nation since 1945)

द. सो. चासकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से "डिजाइन अभियान्त्रिकी" में स्नातकोत्तर है | वे केन्द्रीय जल आयोग के केन्द्रीय जल अभियान्त्रिकी (समूह-ए) सेवा में बतौर सहायक निदेशक वर्ष 1991 में शामिल हुए | तब से उन्होने केन्द्रीय जल आयोग के विभिन्न निदेशालयों में सहायक निदेशक / उप निदेशक की क्षमता से काम किया है | सहायक निदेशक के रूप में वे जल संसाधन परियोजनाओं की लागत मूल्यांकन के साथ जुड़े रहे | हाइडल सिविल डिजाइन निदेशालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जल संसाधन संरचनाओं के डिजाइन में उन्नत तकनीकों एवं कंप्यूटर के उपयोग पर काम किया है |

इन्हे फाटकों, उत्थापकों एवं जल संसाधन परियोजनाओं के अन्य जल-यांत्रिक उपकरणों के डिजाइन में पेशेवर अनुभव है | इन्होंने काफी कई परियोजनाओं के लिए योजना बनाने और जल-यांत्रिक उपकरणों के डिजाइन का प्रबंध भी किया है | कम्प्यूटर सहायताप्राप्त डिजाइन के प्रयोग, विशेष रूप से परिमित तत्व विधि (Finite Element Method) और जलीय संरचनाओं के लिए इसके प्रयोग में इन्होने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | वे एकीकृत डिजाइन और इंजीनियरिंग विश्लेषण सॉफ्टवेयर (IDEAS) एवं कम्प्यूटर सहायताप्राप्त डिजाइन (CAD) तथा परिमित तत्व विधि (Finite Element Method) जैसे अन्य सॉफ्टवेयर के साथ परिचित एवं दक्ष है |

तकनीकी समन्वय निदेशालय में बतौर उप निदेशक इन्होंने अध्यक्ष के तकनीकी कार्यों के लिए ऑंकड़ा आदान-प्रदान करने का उत्तरदायित्व संभाला था | केन्द्रीय जल आयोग के वार्षिक रिपोर्ट का संकलन एवं प्रकाशन, विदेशी प्रतिनिधियों की यात्राओं का समन्वय, संसद समितियों से संबंधित मामले एवं संगठनात्मक मुद्दे र्इत्यादि भी इनके उत्तरदायित्व में सम्मिलित थे |

तकनीकी समन्वय निदेशालय में बतौर उप निदेशक इन्होंने अध्यक्ष के तकनीकी कार्यों के लिए ऑंकड़ा आदान-प्रदान करने का उत्तरदायित्व संभाला था | केन्द्रीय जल आयोग के वार्षिक रिपोर्ट का संकलन एवं प्रकाशन, विदेशी प्रतिनिधियों की यात्राओं का समन्वय, संसद समितियों से संबंधित मामले एवं संगठनात्मक मुद्दे र्इत्यादि भी इनके उत्तरदायित्व में सम्मिलित थे |

राष्ट्रीय जल अकादमी में वे जल संसाधन संरचनाओं, परिमित तत्व विश्लेषण, जल विज्ञान सूचना प्रणाली के साथ-साथ जल विज्ञान परियोजना के तहत विकसित सतही जल ऑंकड़ा प्रविष्टी प्रणाली (SWDES), जलीय मॉडलिंग प्रणाली ( HYMOS), जल सूचना प्रणाली के लिए आंकड़ों का ऑनलाइन प्रबंधन (WISDOM ), सॉफ्टवेयर के उपयोग, कमान क्षेत्र विकास, सहभागितापूर्ण सिंचाई प्रबंधन आदि विशिष्ट क्षेत्रों के पाठ्यक्रमों का समन्वय किये है | स्थायी संकाय के रूप में उनके द्वारा संभाले जा रहे विषयों में जल संसाधन क्षेत्र में प्रयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, परिमित तत्व विधि (Finite Element Method) मॉडलिंग, हाइड्रो-यांत्रिक उपकरणों और जल विद्युत संरचनाओं के डिजाइन, सतही जल ऑंकड़ा प्रविष्टी प्रणाली (SWDES), जलीय मॉडलिंग प्रणाली ( HYMOS), जल सूचना प्रणाली के लिए आंकड़ों ऑकड़ों का ऑनलाइन प्रबंधन (WISDOM ) आदि शामिल है | वे विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के सहयोग से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों का आयोजन भी करते है |

संपर्क :
+91-20-24380224 (कार्यालय)
+91-20-24380110(फैक्स)

र्इ-मेल :
nwa[dot]mah[at]nic[dot]in,
dschaskar[at]yahoo[dot]com