प्रदीप कुमार, निदेशक, राष्ट्रीय जल अकादमी 2000 बैच के केन्द्रीय जल अभियान्त्रिकी सेवा (समूह-ए) (CWES Gr.’A’) अधिकारी है | इन्होंने जुलाई 2003 में केन्द्रीय जल आयोग (मुख्यालय), नई दिल्ली में सहायक निदेशक के रूप में योगदान किया | इन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज, कोटा (अब आरटीयू, कोटा, राजस्थान) से यान्त्रिक अभियान्त्रिकी से स्नातक की उपाधि एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से थर्मल अभियान्त्रिकी से प्रौद्योगिकी निष्णात की उपाधि प्राप्त की है |
केन्द्रीय जल आयोग (मुख्यालय), नर्इ दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने प्रगति एवं आयोजना (उत्तर एवं दक्षिण) निदेशालय, सॉफ्टवेयर प्रबंधन निदेशालय, फाटक (उत्तर एवं पश्चिम) निदेशालय एवं निर्माण मशीनरी परामर्श निदेशालय में सहायक निदेशक और उप निदेशक के रूप में काम किया है |
इनके द्वारा संभाले गये कार्यों की प्रकृति में DPR (बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं) के मूल्यांकन के लिए समन्वय एवं टीएसी टिप्पणी की तैयारी, सॉफ्टवेयर / हार्डवेयर की खरीद और प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रबंधन, जल-यान्त्रिक कार्य (हाइड्रोलिक फाटक एवं उत्तोलक) के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की जॉंच, हाइड्रोलिक फाटक, उत्तोलक के विभिन्न प्रकार के तकनीकी विनिर्देश विनिर्माण रेखाचित्रों, जल संसाधन परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाले गैन्ट्री क्रेन र्इत्यादि की जॉंच एवं जल संसाधन परियोजनाओं के लिए हाइड्रोलिक फाटक, उत्तोलक के तकनीकी विनिर्देश दस्तावेज़ एवं रेखाचित्रों की तैयारी र्इत्यादि शामिल हैं |
राष्ट्रीय जल अकादमी में इनका कर्तव्य जल संसाधन विकास में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के आरएस / जीआईएस उपकरण आदि के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन एवं समन्वय करने से है |
DPR (बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं) का मूल्यांकन, अधोलंब हाइड्रोलिक फाटकों (फिक्स्ड पहिया, स्लाइड), लॉग रोक, यान्त्रिक उत्तोलक, गैन्ट्री क्रेन र्इत्यादि जल यान्त्रिक उपकरणों, जल संसाधन परियोजनाओं के निर्माण उपकरण और संयंत्र के डिजार्इन निर्माण, क्वॉनटम भू सूचना प्रणाली, भौगोलिक संसाधन विश्लेषण समर्थन प्रणाली, सागा (SAGA), HEC RAS, HEC HMS, ऑटोकैड, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सी, सी ++, Visual C ++, विन्डो प्रोग्रामिंग, डिवाइस ड्राइवर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेअर का परीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण र्इत्यादि जल सूचना विज्ञान उपकरणों के उपयोग के क्षेत्र में इन्हे विशेषज्ञता हासिल है |
संपर्क :
+91-20-24380528 (कार्यालय)
+91-20-24380110 (फैक्स)
र्इ-मेल :
nwa[dot]mah[at]nic[dot]in,