सुनील कुमार, निदेशक, राष्ट्रीय जल अकादमी 1997 बैच के केन्द्रीय जल अभियान्त्रिकी सेवा (समूह-ए) (CWES Gr.’A’) अधिकारी है | इन्होंने एम एस बिरला इंस्टीट्यूट, मेसरा से प्रौद्योगिकी अभियान्त्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) स्नातक एवं यूरो एक्वा, जो 5 यूरोपीय विश्वविद्यालय का एक संघ है, से जल सूचना विज्ञान एवं जल प्रबंधन से विज्ञान निष्णात (M.S.) की उपाधि प्राप्त की | अपने निष्णात पाठ्यक्रम की लक्ष्य प्राप्ती हेतु इरास्मस मुन्दुस (Erasmus Mundus) छात्रवृत्ति के लिए यूरोपीय आयोग द्वारा 28 विश्व स्तर पर चयनित छात्रों में एक थे | इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से परियोजना प्रबंधन (PGCPM) में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र भी किया है |
इन्होंने केन्द्रीय जल आयोग के निर्माण मशीनरी कंसल्टेंसी निदेशालय में सहायक निदेशक / उप निदेशक पद पर रहते हुए तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन, जल संसाधन परियोजना हेतु उपकरण नियोजन के दृष्टि से तकनीकी परामर्श एवं संयंत्र निर्माण उपकरण कार्यप्रणाली की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया | इन्होंने इन क्षेत्रों में मानदंडों, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण विकसित करने में अपना योगदान दिया।
जल संसाधन मंत्रालय के अनुसंधान एवं विकास प्रभाग में उप निदेशक के रूप में काम करते हुए इन्होने अनुसंधान और विकास के दिशा-निर्देशों के संकलन, सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से पानी के क्षेत्र में अनुसंधान पर रिपोर्ट (पीपीपी), योजना स्कीम के व्यय के लिए वित्त समिति (ईएफसी) ज्ञापन, जल प्रबंधन के लिए एक एकीकृत रणनीति विकसित करने के लिए मंत्रियों के समूह (जीओएम) को सहायता, भारतीय राष्ट्रीय समितियों और बारीकी से परियोजनात्तर निष्पादन मूल्यांकन अध्ययन, जल उपयोग दक्षता अध्ययन, जल संसाधन मंत्रालय आदि के संगठनों द्वारा किए गए अनुसंधान एवं विकास लिए कार्य के मूल्यांकन र्इत्यादि के रूप में कई अनुसंधान प्रयासों में योगदान दिया है | इसके अलावा पहले निदेशक के रूप में इन्होने 'सतही जल पर भारतीय राष्ट्रीय समिति' (INCSW) की नवगठित सचिवालय जो सिंचाई एवं जलनिस्सारण पर अंर्तराष्ट्रीय आयोग की राष्ट्रीय समिति (आईसीआईडी) भी है, के सभी गतिविधियों को कार्यात्मक बनाया है |
सुनील कुमार की अच्छा अंतरराष्ट्रीय पहुंच है तथा इन्होने वार जलग्रहण क्षेत्र की बाढ़ विश्लेषण, नाइस, फ्रांस (हाइड्रो-यूरोप), अबिंगडॉन (संयुक्त राज्य) के लिए शहरी बाढ़ पूर्वानुमान हेतु प्रारंभिक अध्ययन, विदा नदी, डेनमार्क के मॉडलिंग पर वेब सहयोगात्मक अध्ययन (Hydro-Web) तथा कई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी / सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लिया है |
जल संसाधन परियोजना के निर्माण उपकरण पद्धति, जल क्षेत्र में अनुसंधान, जल प्रबंधन के उभरते अवधारणाये, जलसूचना विज्ञान उपकरण जैसे ArcGIS, Mike-11, Mike-She, Mike-21, Mike-Mouse, HEC RAS, HEC HMS, इन्फोवर्कस, CS/RS /2D, न्यूरोसेल, एस्पानेट, Water CAD र्इत्यादि इनके दिलचस्पी के क्षेत्रों में शामिल है |
संपर्क :
+91-20-24380296 (कार्यालय)
+91-20-24380110 (फैक्स)
र्इ-मेल :
nwa[dot]mah[at]nic[dot]in,
sunil701[at]yahoo[dot]com